माहेश्वरी लाइव | Maheshwari Live

माहेश्वरी समाज के समाजबंधु आज व्यवसाय, शिक्षा और अन्य कारणों से न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्वभर में सक्रिय हैं। समाज के प्रत्येक वर्ग को एक सशक्त डिजिटल मंच पर एकत्रित करने, संवाद को सहज बनाने, और समाजबंधुओं को व्यक्तिगत, व्यावसायिक व सामाजिक स्तर पर आपस में जोड़ने के उद्देश्य से — “सबको जोड़ें – सबसे जुड़ें” की भावना के साथ, फेसबुक की तर्ज़ पर समाज का अपना स्वतंत्र सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म “माहेश्वरी लाइव ऐप” विकसित किया गया है।

सभी समाजबंधुओं से विनम्र आग्रह है कि इस ऐप को डाउनलोड कर शीघ्र पंजीकरण करें और इस सामूहिक डिजिटल यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनें।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  • सबसे पहले माहेश्वरी लाइव ऐप डाउनलोड करके ओपन करे।
  • पंजीकरण के प्रथम चरण में नाम, उपनाम, लिंग, मोबाइल नंबर, सक्रिय ईमेल आईडी (जिस पर आप वेरिफिकेशन कोड प्राप्त कर सके) और नया पासवर्ड दर्ज करके Next पर क्लिक करें।
  • द्वितीय चरण में आप महासभा के अनुसार अपना जिला एवं क्षेत्र सेलेक्ट करे, इसके साथ ही आपका Display Name, वर्तमान शहर का नाम, राज्य, जन्म दिनांक एवं ब्लड ग्रुप सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करे।
  • तृतीय चरण में आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भेजे गए वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करके आगे बढे।
  • चतुर्थ चरण में आप अपने यूजर वेरिफिकेशन के लिए माहेश्वरी लाइव पर पहले से रजिस्टर्ड आपके परिचित का मोबाइल नंबर भरकर एवं अगर आप किसी को नहीं जानते हो तो सीधे फॉर्म सबमिट करे। आपके क्षेत्र, जिला या प्रदेश एडमिन द्वारा स्वतः आपका वेरिफिकेशन कर दिया जायेगा।
प्रोफ़ाइल मेन्यू विकल्प
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी एवं पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
  • मेन्यू में आपके प्रोफाइल नाम पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल एवं कवर फोटो अपडेट कर सकते है।
  • मेन्यू में एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल में जानकारी एडिट/अपडेट कर सकते है।
  • मेन्यू के सेटिंग ऑप्शन में आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग और पासवर्ड बदल सकते हैं एवं किसी यूजर को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते है।
  • मेन्यू में वेरीफाई यूजर पर क्लिक करके आप अन्य यूजर को वेरीफाई कर सकते है। वेरिफिकेशन से तात्पर्य है की संबंधित नया यूजर माहेश्वरी है। अगर आप किसी यूजर को नहीं जानते हो तो वेरीफाई पेंडिंग छोड़े या रिजेक्ट करे।

Please wait, submitting...